Dmart Me Job Kaise Paye –
क्या आप भी Dmart में जॉब पाना चाहते है, अभी के समय में लोग अपने Career को Set करना चाहते हैं ताकि उनका Future Secure रहे, इसलिए हम आपको बताने वाले है की आप Dmart में जॉब किस प्रकार पा सकते हैं ?Dmart में जॉब पाना चाहते है तो आपको कम से कम 10वी पास होना जरुरी हैं, जिसके बाद आप Dmart Office या Website से जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी बीच हम आपको Dmart में जॉब पाने से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं।जैसे की – Dmart में जॉब पाने के लिए किस किस तरह आवेदन कर सकते हैं.
Dmart में जॉब पाने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलती है और Dmart के Employee को किस किस तरह के Benefits Company के तरफ से दिए जाते हैं। तो चलिए अब Dmart में जॉब पाने से संबंधित जानकारी को समझते है।
Dmart क्या हैं?
Dmart भारत का सबसे बड़ा Shopping Mart यानि Mall हैं , जिसका ब्रांच आपको हर एक बड़े छोटे शहरों में मिल जायेगा। D-Mart की सबसे खाश बात यह हैं , की यहाँ पर आपको लगभग हर एक प्रकार का समान काफी सस्ते दामों पर मिलता हैं।
D – Mart Mall में जाकर आप हर चीज खरीद सकते हैं , क्योंकि D-Mart Mall में हमारे जरुरत का लगभग सभी समान होता हैं। आप यह समझ लीजिये की एक बार आप Dmart चले जाते हैं , तो आपको फिर किसी Speacial चीज की Shopping करने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं हैं।
Dmart में कौन कौन से जॉब होते हैं?
D-Mart में कुल 26 तरह के जॉब होते हैं , और हर एक जॉब के लिए अलग अलग योग्यता होती हैं , आप Dmart में जॉब के लिए Online Apply करते समय इन योग्यता के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं। चलिए अब हम आपको List By List बता देते हैं।की आखिर Dmart में कौन कौन से जॉब होते हैं।
1) Benchmarking
2) Category FMCG
3) Category Garments
4) Category General Merchandising
5) Concurrent Audit
6) Corporate Social Responsibility
7) Finance & Accounts
8) Human Resources
9) Information Technology
10)Internal Audit
11)Learning & Development
12)Legal
13)Liasioning
14)Loss Prevention & Risk Management
15)Maintenance
16)Marketing
17)Operation Excellence Team
डी मार्ट कंपनी में काम करने पर सैलरी कितनी मिलेगी?
दोस्तों आपको बता दे कि डी मार्ट कंपनी में काम करने पर सैलरी तो वैसे कई प्रकार के हैं। यह निर्भर करता है इस बात पर कि आपको किस तरह के जॉब पर भर्ती मिली है। राकेश ने अगर सबसे कम सैलरी की बात की जाए तो वह ₹18000 है जिसमें आपको बिलिंग काउंटर पर काम करना होगा, इसके अलावा इसमें आपको ₹16,000 सैलरी मिलेगी जिसमें आपका काम रहेगा स्टोर मैनेजमेंट का। इसके अलावा अगर आपने अच्छी पढ़ाई किया तो आपको स्टोर मैनेजर से लेकर सुपरवाइजर से लेकर भर्ती मिल सकती है। इसमें की सैलरी ₹24000 से लेकर ₹28000 तक मिल सकती है।
Dmart में आपको कहाँ जॉब करना पड़ता हैं ?
अगर आप D-Mart में जॉब पाने के लिए Online Apply करते हैं , तो वहां पर आपको Job Location के सेक्शन में आपको पहले ही बता दिया जाता हैं , की यह जॉब आपको कहाँ रहकर करना होगा , आपको बता दे की अधिकतर जो Dmart के जॉब होते हैं |उनको आपको दिल्ली, मुंबई , NOIDA , गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों में जाकर करना होता हैं
Dmart मे जॉब पाने का सबसे आसान तरीका
अगर आप अपने नजदीकी D-Mart Mall में जॉब पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको उस D-Mart Mall में जाकर जो Resume Box में अपना Resume डालना होता हैं , इसके बाद उस Mall के Hiring Team आपके Resume को देखती हैं , और अगर उन्हें आपका Qualification पसंद आ जाता हैं , तब आपको Job Join के लिए Call करती हैं , Dmart Mall में जो Resume Box होता हैं , उसका Look कुछ इस प्रकार होता है, जैसा की आप नीचे दिए गए Photo में देख रहे हैं |
या फिर आप डी मार्ट में नौकरी पाने के लिए उनके ऑफिशल वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हो उनके ऑफिशल वेबसाइट का लिंक मैं नीचे दिया है वहां पर क्लिक करके आप डी मार्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर फॉर्म भरे
आगे पढे -
1) Railway Vacancy: रेलवे में निकली 1100 से अधिक पदों पर नई भर्ती,नोटिफिक्शन जारी यहां से भरें फॉर्म.