रेलवे कोच फैक्ट्री वैकेंसी 2024 रेल मंत्रालय, सरकार. भारत की रेल कोच फैक्ट्री (कपूरथला) में अप्प्रेन्टिसेस 550 पदों पर वैकेंसी किया जारी, ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते है।Railway RCF Apprentices Vacancy 2024 रेल कोच फैक्ट्री एक्ट-अपरेंटिस 550 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे कोच फैक्ट्री भर्ती 2024 चाहने वालों के लिए यह एक शानदार मौका है क्योंकि तय शेड्यूल के मुताबिक सभी इच्छुक उम्मीदवार रेल कोच फैक्ट्री, इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट
rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर Rail Coach Factory Online Form अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों की नियुक्ति मेरिट सूची, दतस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जावेगा। Railway RCF Apprentices Vacancy के लिए अभ्यार्थियों को 10वीं पास, आईटीआई होना जरूरी है। Railway RCF Apprentices Recruitment की संपूर्ण जानकारी यहां दी गई हैं।
Railway RCF Apprentices Recruitment 2024 Notification रेलवे कोच फैक्ट्री, इंडियन रेलवे भर्ती.
1)संस्था - रेल कोच फैक्ट्री (इंडियन रेलवे)
2)पद का नाम - विभिन्न पद
3)पदों की संख्या - 550 पद
4)श्रेणी - Railway Jobs
5)आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन
6)नौकरी स्थान - All India
7)आवेदन प्रारंभ तिथि - 11/03/2024
8)अंतिम तिथि - 09/04/2024
9)नियुक्ति - प्रक्रिया मेरिट सूची, दतस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण
विज्ञापन स्थिति जारी
10)ऑफिशियल वेबसाइट - rcf.indianrailways.gov.in
Railway RCF Apprentices Vacancy – Post Details
पद का नाम संख्या
1. फीटर - 200
2. वेल्डर - 230
3. इंजीनियर -05
4. पेंटर जी - 20
5. बढ़ई - 05
6. बिजली मिस्त्री -75
7. ऐसी एवं रेफरी मैकेनिक -15
8. टोटल पद - 550
Railway RCF Apprentices Eligibility Criteria
•शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आईटीआई
°आयु सीमा 15 – 24
Railway RCF Apprentices Jobs Important Date.
•नोटिफिकेशन जारी तिथि - 11/03/2024
•ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि - 11/03/2024
•अंतिम तिथि - 09/04/2024
How To Apply Railway RCF Apprentices Online Form.
योग्य एवं इच्छुक पुरे भारत के महिला पुरुष अभ्यार्थी आरसीएफ इंडियन रेलवे विभाग की विभागीय वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Railway RCF Apprentices Online Form भर सकेंगे। आरसीएफ इंडियन रेलवे ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये तरीका का पालन कर ले।
▸ सबसे पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर ले।
▸ उसके बाद रेल कोच फैक्ट्री की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
▸ रेल कोच फैक्ट्री {इंडियन रेलवे} ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
▸ अपनी संपूर्ण जानकारी भर दे।
▸ सबमिट बटन को क्लिक करें।
▸ विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम जैसे :- नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
▸ भविष्य के संदर्भ में आवेदन फार्म का प्रिंट आउट कर ले।